A study of dark web marketplaces show that Facebook logins sell for just $5.20. The price of user privacy has been cast into the spotlight in the wake of Facebook's massive data scandal, which led to 50 million users' data being harvested without their knowledge. Watch this video for more details.
350 रु में बिक रही है आपके फेसबुक प्रोफाइल की पूरी डिटेल्स | फेसबुक के डेटा लीक होने के बाद लगातार लोगों की निजता को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। ब्रिटेन की कंपनी ने सनसनीखेज दावा किया है कि लोगों की ऑनलाइन जानकाकरी को कौड़ियों के भाव खरीदा और बेचा जा रहा है, जिसमे ना सिर्फ फेसबुक की जानकारी, बल्कि लोगों की बैंक डीटेल, जीमेल अकाउंट बल्कि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी शामिल है।